राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नौकरी की बहार

Job opening in Revenue and Land Reforms Department

किशनगंज :  राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की बिहार में दस हजार अमीन की जल्द बहाली की जायेगी उन्होंने बताया कि कई सालों से अमीन की संख्या कमी होने के कारण पूरे बिहार में जमीन से जुड़े मामले फंसे हुए हैं। यह एक बड़ी समस्या है। जिसे दूर करने के लिए इसी माह के अंत तक दस हजार अमीन की बहाली करने की तैयारी है। राजस्व मंत्री ने बताया कि राजस्व विभाग को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। उन्हीनें कहा की इसका  लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। अगले तीन महीने में लोगों को जमीन से जुड़े किसी कार्य के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सारे कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। वही उन्होंने अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा की मंत्रालय ईमानदारी के साथ कार्य करे इसकी मैने शुरुआत की है ।

Next Post

जीत हार का फैसला जनता करती है नाकि EVM- विजय चौधरी

Sun Jun 16 , 2024
The public decides victory and defeat, not EVM - Vijay Choudhary

आपकी पसंदीदा ख़बरें