बाढ़ के उमानाथ में नाव हादसे के बाद अस्थावां प्रखंड के मालती गांव में पसरा मातम

After the boat accident in Umanath due to flood, mourning spread in Malti village of Asthawan block.

नालंदा : अस्थावां थाना इलाके के मालती गांव से रविवार को एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मालती गांव से तीन स्कॉर्पियो पर सवार दो दर्जन लोग गांव में श्राद्यक्रम समाप्त होने के बाद बाढ़ के उमानाथ गंगा स्नान के लिए गए थे। बताया जाता है की एनएचएआई के आरओ के पद पर अवधेश प्रसाद रीटार्या हुए थे और इन्हीं के माता का श्राद्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बाढ़ गंगा स्नान गए थे। गंगा स्नान के दौरान सभी लोग नाव का सहारा लिया। इसी दौरान नाव बीच गंगा नदी में पलट गई। जिससे इस नाव पर सवार 17 लोग गंगा नदी में डूबने लगे। कुछ लोगों को वहां पर मौजूद स्थानीय नाविक ने बचाया तो कुछ लोग तैर कर अपनी जान बचाए। अभी भी इस घटना में पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर का सहारा लिया जा रहा है।जैसे ही घटना की जानकारी मालती गांव के ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। फिलहाल पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ चारो तरफ घटना को लेकर कयासों का दौर भी जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना वाकई गांव के लिए बहुत बड़ा त्रासदी लेकर आया है। फिलहाल इस घटना में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने छानकर नहीं आया है।अभी तक लापता लोगों में अवधेश प्रसाद नीतीश कुमार,नीतीश कुमार के पिता के अलावा दो महिला बताई जाती है।

Next Post

पूर्णिया : लीची के पेड़ मे युवती का शव लटका मिलने से मचा हडकंप

Sun Jun 16 , 2024
There was a stir after the dead body of a girl was found hanging in a litchi tree.

आपकी पसंदीदा ख़बरें