बेगूसराय : प्रेम-प्रसंग के मामले में पंच के साथ मारपीट और गोलीबारी

Fighting and firing with Panch in case of love affair

बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर पंचायती के दौरान एक ग्रामीण पंच के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट और गोलीबारी किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया है। बदमाशों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। ग्रामीणों की पिटाई से घायल दोनों बदमाश को इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही एसआई सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से दोनों बदमाशों को छुड़ा कर इलाज के लिए पीएचसी भगवानपुर लाया गया। वहीं, पंचायती कर रहे बनौली निवासी रामपुकार महतो को भी इलाज के लिए पीएचसी लाया गया।जहां से तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बदमाशों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के बासुटोल कविया निवासी गिरीश पासवान के पुत्र गुलशन कुमार एवं समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित सांखमोहन गांव निवासी रामकुमार महतों के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि लड़का-लड़की के मामले को लेकर पंचायती हो रही थी, इसी में घटना को अंजाम दिया गया।घायल राम पुकार महतो ने बताया कि हमारे घर पर गांव के ही एक मामले को लेकर पंचायती हो रही थी। जिसमें सही बात बोलने पर गांव के ही राजन कुमार शर्मा और रंजन कुमार शर्मा के द्वारा मारपीट की गई, जिसका विरोध करने पर उसके द्वारा हथियार से लैस दर्जनों बाहरी बदमाशों को बुलाकर हमारे घर पर चढ़कर मेरे साथ मारपीट किया। इन लोगों ने गोलीबारी भी किया, इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने साख मोहन निवासी रूपेश कुमार एवं बासुटोल निवासी गुलशन कुमार को पकड लिया।

Next Post

नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की एकजुटता से मिली कामयाबी-सैयद शाहनवाज हुसैन

Fri Jun 14 , 2024
NDA achieved success due to unity under the leadership of Nitish

आपकी पसंदीदा ख़बरें