सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा की यह सरकार ज्यादा टिकाऊ नहीं होगी। यह मोदी सरकार नहीं गठबंधन की सरकार है और गठबंधन में शामिल सभी दलों को कुछ विशेष चाहिए। एनडीए की सहयोगी दलों जदयू और टीडीपी को लेकर उन्होने कहा दोनों दल बहुत पहले से अपने राज्यों क्रमशः बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जा की मांग करती रही हैं। उन्होने कहा केंद्र की एनडीए सरकार आम लोगों की सरकार नहीं बल्कि अडानी,अंबानी की सरकार है। एनडीए सरकार के पास देश की बेरोजगारी,महंगाई के लिए कोई नीति नहीं है। इनके लिए युवा शक्ति और नारी शक्ति के लिए भी कोई ठोस नीति नहीं है। ये बातें सिर्फ चुनावी नारे हैं। उन्होने कहा इंडी गठबंधन में शामिल सभी दल देश और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए और एकजुट हैं।
केंद्र की NDA सरकार टिकाऊ नहीं- डी राजा
NDA government at the center is not sustainable