कैसी होगी मोदी 3.0 की कैबिनेट ?

How will be the cabinet of Modi 3.0?

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर होगा. बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है और इस वजह से वो एनडीए गठबंधनों के साथ मिलकर सरकार बना रही है. ऐसे में एनडीए समर्थक जेडीयू और टीडीपी की भूमिका भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. सूत्रों की मानें तो आज नरेंद्र मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में ललन सिंह से लेकर राम मोहन नायडू और चिराग पासवन आदि नेता आज शपथ ले सकते हैं.सवाल उठता है कि मोदी सरकार 3.0 की नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा और किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, जीतनराम मांझी, नितिन गडगरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू, पी चंद्रशेखर, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी और चिराग पासवान के पास मंत्री पद की शपथ ग्रहण कॉल गया है.बीजेपी के पास गृह, रक्षा, वित्त और विदेश  मंत्रियालय रहेगा .

Next Post

तीसरी बार मोदी के पीएम बनने से न सिर्फ बिहार बल्कि देश का विकास होगा-नीरज कुमार बबलू

Sun Jun 9 , 2024
With Modi becoming PM for the third time, not only Bihar but the country will develop

आपकी पसंदीदा ख़बरें