गया में 80 लाख रूपये की ठगी

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री पथ जैन धर्मशाला के समीप निवासी कुणाल जैन मुकेश जैन व विकास जैन अपना मकान बिक्री के नाम पर जय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा से पैसे ऐंठ कर फरार हो गए हैं मामले में जय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि कुणाल जैन मुकेश जैन व विकास जैन ने लाल बहादुर शास्त्री पथ स्थित अपने मकान की बिक्री उनके हाथों तय की थी मकान की कीमत दो करोड़ 80 लाख में तय हुई जिसमें समय-समय पर अब तक कुल 80 लाख रुपए हम सभी दे चुके हैं लेकिन अब रजिस्ट्री करने से मकान मालिक मुकर रहे हैं.
रजिस्ट्री कराने के लिए कोर्ट में केस भी दायर किया गया है लेकिन बिना रजिस्ट्री के सभी जैन परिवार गया छोड़कर फरार हो गए हैं अब फोन भी नहीं उठा रहे हैं मकान में हमलोगों का ताला लगा हुआ है जय कुमार सोनी व पार्टनर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि आज सुबह पता चला कि उक्त घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मकान को तोड़ने के लिए मजदूर लगाया गया है मोहल्ले वाले वा उनके परिवार जब मकान पर पहुंचे तो सभी लोग भाग खड़े हुए हैं पीड़ित का कहना है कि मकान मालिक जैन परिवार संभवता धोखाधड़ी कर किसी दूसरे के हाथों ज्यादा दाम में बेच दिया है पीड़ित विजय कुमार सोनी बबलू कुमार वर्मा व अन्य पार्टनर ने थाने में मामले की जांच कर जमीन रजिस्ट्री कराने की मांग की है.

Next Post

पशुपति पारस पर हमला चिराग की साजिस -–सुनील सिन्हा

Sun Apr 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर चौहरमल मेले में हमले को लेकर लेकर लोजपा के कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा की माननीय चिराग पासवान के द्वारा ये सोची समझी साजिश है हमारे नेता पर पशुपति पारस पर हमला चिराग पासवान के द्वारा कराया गया l […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update