नवादा : पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि पकड़े गए लोग साइबर क्राइम में संदिग्ध हैं। पुलिस उनकी संलिप्तता के बारे में जानकारी जुटा रही है। मामला जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव की है जहां के बधार से पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस गिरफ्तार लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है । बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के बधार में कुछ लोग मोबाइल और कंप्यूटर आदि के माध्यम से देशभर में लोगों को ठग रहे हैं । इस जानकारी के बाद पुलिस में छापेमारी की है।
पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 11 एंड्रॉयड मोबाइल,11 पेज का कस्टमर डाटा , विभिन्न नामों के आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि को बरामद किया है.साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के निवासी गोपाल कुमार, मनीष कुमार,मोहित कुमार ,प्रिंस कुमार रजनीश कुमार,राकेश कुमार और शिशुपाल कुमार बताए जाते है.वहीं मुख्य सरगना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के विक्की सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है साइबर थाना की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।