24 घंटे के अंदर 59 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

पुलिस अधीक्षक, नवादा अभिनव धीमान ने बताया कि 09 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, हत्या के प्रयास में 03, मद्य निषेध में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 48 कुल 59 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 16 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 332 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 14 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 31 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 83 हजार रूपया वसूला गया है।
अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोबाईल 01, गांजा 40 ग्राम, ट्रैक्टर 02 एवं नगद 06 हजार 500 रूपया बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Next Post

बेगूसराय : जहरीली शराब पीने से चिकित्सा और उसके सहयोगी की मौत

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय :जहरीली शराब पीने से एक ग्रामीण चिकित्सा और उसके सहयोगी दोनों की मौत हो गई है।पूरी घटना चेरिया बरियारपुर के शाहपुर गांव की है । मृतक के परजनों ने शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें