
खगड़िया जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधियों में शामिल और 50 हजार का इनामी रणवीर यादव यादव अपने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार हो गया है।पटना से आईं STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रणवीर यादव गिरफ्तार हुआ है।पुलिस ने रणवीर और उसके दो सहयोगियों को मानसी थाना इलाके के NH 31 से गिरफ्तार किया है।तीनों बदमाश एक कार में सवार होकर कही जा रहा था।इसी दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।मौके से पुलिस ने दो देशी कट्टा , पांच चक्र जिंदा कारतूस और तीन सेट मोबाइल जब्त किया है।रणवीर यादव के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है।