24 घंटे के अंदर 48 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 19 फरवरी 2025 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या में 03, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, आर्म्स एक्ट में 02, एनडीपीसी एक्ट में 01, हत्या के प्रयास में 02, मद्य निषेध में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 36 कुल 48 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 227 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 40 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 01 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 102 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 44 हजार 500 रूपया वसूला गया है।
अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 03, ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 01 एवं खुखा गांजा 100 ग्राम बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा नालंदा जिला को 820 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के नानन्द गांव स्थित बने कार्यक्रम स्थल से नालंदा जिले के लिए 820.72 करोड़ रुपये की कुल 263 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें