सहरसा 45 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किए जाने के विरोध में परिजनों ने सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग को सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे।मृतक की पत्नी ने कहा मेरे पति चौठी शाह ने के 8 कठ्ठा जमीम खरीदने के एवज में गांव के ही मोहन चौधरी को 10 लाख रुपए दिए थे .जमीन रजिस्ट्री करने की बारी आई तो आनाकानी करने लगे और रुपए बेईमानी करने के नियत से मोहन चौधरी ने धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर मेरे पति की हत्या कर दी।हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी मोहन चौधरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन हत्या की घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोरहो चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया।सड़क जाम होने की खबर पाकर जाम स्थल पर पहुंचे महिषी अंचलाधिकारी के आश्वासन पर तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद जाम हटाया गया।
सहरसा : 45 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
45-year-old man hacked to death with axe