नवादा : पुलिस द्वारा विभिन्न बिभागों में 37 गिरफ्तारियां

पुलिस अधीक्षक, नवादा अभिनव धीमान ने बताया कि 18 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 10, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी 27 कुल 37 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 212 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन 36, कुर्की का निष्पादन 01 किया गया । वाहन जॉच के क्रम में कुल 687 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 1 लाख 79 हजार 500 रूपया वसूला गया है।अन्य गिरफ्तारी अंतर्गत ट्रैक्टर डाला सहित 05, सिर्फ ट्रैक्टर का डाला 01, मोटरसाइकिल 05, महुआ घोल विनष्ट 3400 लीटर, भट्टी विनष्ट 03, हरा गंजा 96.5 किलोग्राम बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Next Post

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 44 एजेंडों पर लगी मुहर

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में को आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 44 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इनमें कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी बिहार सरकार के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने दी।मुख्य निर्णयों में बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें