नालंदा : खेलने के दौरान 3 साल का बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा

3 year old boy fell into 40 feet deep borewell while playing

-लंदा थाना क्षेत्र इलाके के गांव के कुल गांव के छोटकी अहरी खेल मैं खेलने के दौरान 3 साल का बच्चा शिवम कुमार 40 बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बताया जाता है कि शिवम कुमार अन्य बच्चों के साथ बोरवेल के पास खेल रहा था तभी शिवम बोरवेल के बने गड्ढे में गिर गया। हालांकि प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।

फिलहाल जेसीबी मशीन के सहारे बोरवेल के आसपास के जमीन की खुदाई की जा रही है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और 40 फीट गड्ढे में ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है ।खुद सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी घटना की मोनेट्रिंग कर रहे है। आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू में धीमी कार्य करने का भी गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और सिर्फ तस्वीर खिंचवाकर चलते बने।

नालंदा सांसद को कौशलेंद्र कुमार की संवेदनहीनता आज सामने में आ गई है। और इस घटना के बाद आज का कितना में नोखा से आंखों श्री देखा जा रहा है।कही न कही इस घटना के पीछे घोर लापरवाही भी सामने आ रही है। फिलहाल रेस्क्यू का काम पिछले 5 घंटे से लगातार काम चल रहा है लेकिन अभी तक एनडीआरएफ और एसएसआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची है।

Next Post

गोपालगंज : 20 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया

Mon Jul 24 , 2023
20 thousand liters of liquor destroyed

आपकी पसंदीदा ख़बरें