एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के ज़रिए लोगों को समाज में बढ़ती कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक करते हैं। वहीं दूसरी ओर उनके ही गृह ज़िले में आए दिन दर्जनों बेटियां दहेज की बलि चढ़ जाती हैं। ताजा मामला तेलमर ओपी क्षेत्र के गोराडीह गांव की है,जहां अजय कुमार की पत्नी आरती कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मायके वालों ने बताया कि 6 माह पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था। अचानक रात में दोनों के बीच पैसे को लेकर अनबन हुई पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया। लड़की वालों का आरोप है कि मृतका से उसका पति व ससुराल के लोग 3 लाख रुपए नगदी के लिए अक्सर पड़ताडित किया करते थे। इसी मांग को पूरा नहीं कर पाए तो रात को पति परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।वहीं दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के नवगढ़ का है। जहां अंशु कुमार की पत्नी शोभा कुमारी को भी गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। परिवार के लोगों ने बताया कि विवाह के समय 6 लाख रूपए में शादी तय हुआ था लेक़िन इन लोगों से ₹3 लाख ही जुगाड़ हो पाया था जिसके बाद से उसे लगातार पड़ताडित किया जाता था। बीती रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका एक बच्चे की मां भी थी। इसके साथ ही युवक ने पारिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. युवक किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में चल रहा था। मृतक आशीष कुमार पिता राजकुमार प्रसाद एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकांगरडीह गांव का रहने वाला है
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 30, 2023
लोन दिलाने के नाम पर भारी धोखाधड़ी
-
May 25, 2023
नालंदा : विवाहिता की हत्या