
राजधानी पटना में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रचते उससे पहले पुलिस की सक्रियता के कारण वारदात से पहले ही तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गर्दनीबाग थाना पुलिस ने कल्याण ज्वेलर्स के समीप से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद किया गया है।