नवादा में रैक प्वाइंट पर गोलीबारी मामले में 27 लोग गिरफ्तार

27 arrested in Nawada rack point firing case

नवादा जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र स्तिथ रैक प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी इस गोलीबारी में 3 युवकों को गोली लगी थी.जिसमें दोनो पक्षो से तीन व्यक्ति जख्मी हुये थे, जिसमें 01. सुभाष यादव पे० विजय यादव 02. सिन्दु कुमार पे० मिथलेश राउत दोनो सा० बलवा पर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा को पैर में गोली लगी थी जबकि एक अन्य व्यक्ति नितिश यादव पे० संजय यादव सा0 बलवा पर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा भी जख्मी हुये थे। सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थाना तुरंत घटनास्थल पर पहुँची तथा तीनो जख्मियों को ईलाज हेतू पी०एच०सी० बारिसलीगंज लाया गया जहाँ से नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनो व्यक्ति खतरे से बाहर है, तथा ईलाजरत है।

फिलहाल इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव से 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं 82 नामजद अभियुक्त और 200 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में एक पक्ष के दो लोग और एक पक्ष के एक युवक को गोली लगी थी, गोलीबारी में घायल युवक को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया ,चिकत्सक ने बताया गोलीबारी में घायल सभी युवक खतरे से बाहर बताए जाते है ।

Next Post

नीतीश कुमार ने संयोजक पद के लिए कभी दावेदारी नहीं की-RJD

Sat Jan 13 , 2024
Nitish Kumar never staked claim for the post of convenor

आपकी पसंदीदा ख़बरें