24 घंटे के अंदर 27 फरार अपराधी हुए गिरफ्तार-एसपी

पुलिस अधीक्षक, नवादा अभिनव धीमान ने बताया कि 26 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 23 कुल 27 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 307 लीटर महुआ शराब एवं 237 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 624 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 71 हजार 500 रूपया वसूला गया है।अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटर साईकिल 01, कार 01, हाईवा 03, महुआ घोल विनष्ट 1425 लीटर एवं भट्टी विनष्ट 04 बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Next Post

नवादा : वार्षिक समारोह संस्कृतक कार्यक्रम का आयोजन

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email नवादा जिले के ज्ञान भारती स्कूल पचगामा में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य रविशंकर प्रसाद प्रबंधक उदय शंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षकों ने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें