


सहरसा :- दिल्ली से सहरसा आने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से RPF की टीम ने 185 जिंदा कछुआ बरामद किया है ।जानकारी के मुताबिक बोरे के भीतर जाल से बांधकर लावारिश हालत में ट्रेन में भारी मात्रा में जिंदा कछुआ रखा हुआ था ।जिसकी जानकारी सहरसा RPF को मिली जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए कछुआ को जप्त कर लिया । इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया । वहीं RPF पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद जप्त कछुए को सहरसा वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है । पूरे मामले की छानबीन में सहरसा RPF पुलिस जुट गई है।