
दानापुर : गंगानदी घाट पर नहाने के दौरान एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई है मृतक की पहचान दानापुर दियारा स्थित गंगहरा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप मे हुई है. घटना उस समय हुई जब नेहा गंगा घाट पर स्नान कर रही थी और अचानक गहरे पानी में चली गई. जबतक वहां उपस्थित लोग कुछ समझ पाते तबतक नेहा गंगा की तेज धारा मे बह गई और उसकी मौत डूबने से हो गयी . परिजन आनन फानन मे गंगा घाट पहुंचे और खुद से शव की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही मौके पर SDRF की टीम पहुंचकर डूबे हुए शव की तलाश शुरू कर दी है .