ढ़ाका विधानसभा में 151 जोड़ा वर वधु की सामूहिक शादी

151 bridesmaids get married at Dhaka Assembly High School ground

पूर्वी चंपारण के ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने एक ऐतिहासिक काम किया है ।उन्होंने ढ़ाका हाईस्कूल के मैदान में 151 जोड़ा वर वधु की सामूहिक शादी करायी।इस ऐतिहासिक शादी समारोह में उपस्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,विधायक व गायक विनय बिहारी,नेपाल के सांसद किरण साह समेत कई नेताओं ने नवदम्पति को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।साथ हीं इस अनोखी शादी के गवाह बने।इस शादी में आए लोगों के मनोरंजन के लिए आई प्रसिद्ध गायिका कल्पना ने अपने सुरीले गीतों से समां बांध दिया।वहीं विधायक विनय बिहारी ने भी इस मौके पर कई प्रचलित गीत को गाकर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि विधायक पवन जायसवाल ने 151 जोड़े वर वधु की सामूहिक शादी कराकर ईश्वरीय कार्य करते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया है।शादी जन्म जमांतर का रिश्ता होता है।जो एक ईश्वरीय कार्य है।जिसे यहां पर मूर्त रुप दिया गया है।समाज में ऐसे कई कमजोर वर्ग के लोग हैं।जो अपने बटे और बेटी की शादी पैसे के अभाव में करने में असमर्थ है।वैसे लोगों के 151 बेटे बेटियों की सामूहिक शादी कराकर समाज को एक संदेश दिया है।

सामूहिक शादी के लिए ढ़ाका हाईस्कूल के मैदान में सभी वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए।गाजे बाजे के साथ ढ़ाका के बिसरहिया चौक से रथ से 151 दूल्हे राजा का काफिला निकला।जिनका स्वागत सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने किया।बारात ढ़ाका हाईस्कूल के मैदान में पहुंचा।जहां 151 जोड़े वर वधु एक दूसरे के हो गए।जहां एक तरफ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए गए।वहीं एक मुस्लिम जोड़ा ने एक दूसरे को कबूल किया।इस मौके पर नेपाल के अलावा पूर्वी चंपारण और आस पास के कई जिला के वर वधु एक दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए।

Next Post

कटिहार : फाइव स्टार गिरोह का खुलासा

Mon Feb 26 , 2024
Katihar: Five star gang busted

आपकी पसंदीदा ख़बरें