बेगूसराय में एक नाबालिग 12 वर्षीय बच्ची को उसके नानी ने ही शादी के नियत से बेच दिया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के निसहरी गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता 12 वर्षीय प्रीति कुमारी की मां की 2 साल पूर्व मौत हो गई थी जिसके बाद इसके पिता ने दूसरी शादी कर लिया तब से पीड़िता नाबालिग प्रीति कुमारी ने अपने नानी के यहां रह रही थी। निसहारा गांव में उसकी मौसी ललिता देवी भी रहती थी। आरोप है कि 1 सप्ताह पूर्व नाबालिग पीड़िता प्रीति कुमारी की नानी चंद्रकला देवी उसे बहला-फुसलाकर कर शादी के नियत से बेच दिया जिसकी भनक पीड़िता की मौसी ललिता देवी को लगी तो उसने स्थानीय लोगों के सहयोग से बखरी थाना में जाकर मामला दर्ज कराया। बखरी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पीड़िता की नानी चंद्रकला देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता नाबालिग प्रीति कुमारी को सलोना रेलवे स्टेशन से बरामद कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 18, 2022
शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी आग
-
February 13, 2023
पटना सिटी : अनोखा वैलेंटाइन डे क्रिकेट मैच
-
January 11, 2025
ट्रक से भारी मात्रा शराब बोतल बरामद ,2 गिरफ्तार