गार्ड को बंधक बनाकर 11 बाल बंदी फरार

पूर्णिया से तरुण की रिपोर्ट ,

पूर्णिया के पर्यवेक्षण गृह से आज 11 बाल बंदी फरार हो गए. फरार बाल बंदियों ने पहले गार्ड को बंधक बनाया और उसकी पिटाई की इसके बाद ध्रुव उद्यान के रास्ते फरार हो गए. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बताते चले कि पूर्णिया के पर्यवेक्षण गृह में पूर्णिया और कटिहार जिले के 73 बाल बंदी रह रहे हैं. आज सुबह 4:10 पर पर्यवेक्षण गृह के 12 बंदी भाग गए. जिसमें एक बंदी दीवार फॉगने में असफल रहा उन्हें बाद में पकड़ लिया गया. गार्ड राजेश कुमार ने कहा कि सुबह में 7 बंदियों ने पहले गार्ड को बंधक बनाया और उसकी पिटाई की. इसके बाद उन्हें चादर ओढ़ा कर ध्रुव उद्यान के रास्ते सभी फरार हो गए. सूचना मिलते ही बाल संरक्षण अधिकारी नीरज निराला मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ तस्वीरें आई है. उस फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. कुल 11 बच्चे फरार हुए हैं जो पूर्णिया और कटिहार जिले के निवासी हैं. उन्हें वापस लाने के लिए तो प्रयास किया जा रहा है. थाना में भी सनहा दर्ज करा दिया गया है. वही रिमांड होम से बाल बंदियों के भागने की खबर मिलते ही बंदियों के परिजन पहुंचने लगे हैं. एक महिला ने कहा कि उन्हें भी सूचना मिली कि उनका बेटा भी गायब हो गया हैं. वह देखने के लिए आए हैं कि सही मैं उनका बेटा है कि नहीं. लेकिन उनका बेटा यहां नहीं है. वे लोग काफी परेशान हैं ।

Next Post

एक विवाह ऐसा भी

Thu May 12 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र के कांझियावां गांव के एक खंधा में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। सन्नाटा को देख दोनों ने एक दूसरे को बांहे पकड़ कर बातचीत करनी शुरू कर दी। तभी ग्रामीणों की नजर उन दोनों को पड़ गया। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें