नालंदा : 108 फिट का लगोंट

सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बाबा मणिराम के अखाड़ा पर लगने वाला 7 दिवसीय लंगोट मेला आज संपन्न हो गया। मेला के अंतिम दिन चली आ रही परंपरा के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लंगोट सभा जुलूस निकालकर 108 फीट लंबी लंगोट को बाबा की समाधि पर अर्पण किया। देश का यह पहला ऐसा मंदिर है जहां प्रसाद की जगह लंगोट चढ़ाया जाता है। वैसे तो हर दिन लोग बाबा की समाधि पर आकर लंगोट अर्पण करते हैं।

मगर आषाढ़ पूर्णिमा से 7 दिनों का यहां विशेष मेला का आयोजन किया जाता है। दूरदराज से लोग यहां आकर लंगोट अर्पण करते हैं। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि बाबा से हम दुआ करेंगे कि यहां के सभी लोग खुशहाल रहें और भाईचारे के साथ जिए। उन्होंने कहा कि बरसात नहीं होने की वजह से किसानों की हालत बुरी हो गई है, बाबा से दुआ करेंगे की यहां इतनी बारिश करें कि किसानों को बढ़िया पैदावार हो। इस दौरान बीजेपी नेता अभिनाश कुमार ने कहा कि बाबा से दुआ करेंगे कि जिले के लोग अमन-चैन और खुशहाल के साथ अपनी जिंदगी काटे। उन्होंने बाबा से दुआ की कि जल्द बारिश हो और चारों तरफ से खेत हरा भरा हो जाए।

Next Post

बेतिया : दिल्ली से चोरी की गई 30 लाख की 127 मोबाईल बरामद

Tue Jul 19 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बेतिया में रेल पुलिस ने अंतराष्ट्रीय मोबाईल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 127 मोबाईल के साथ चार अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो भारत नेपाल सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के रहनेवाले है और शटरकटवा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें