सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बाबा मणिराम के अखाड़ा पर लगने वाला 7 दिवसीय लंगोट मेला आज संपन्न हो गया। मेला के अंतिम दिन चली आ रही परंपरा के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लंगोट सभा जुलूस निकालकर 108 फीट लंबी लंगोट को बाबा की समाधि पर अर्पण किया। देश का यह पहला ऐसा मंदिर है जहां प्रसाद की जगह लंगोट चढ़ाया जाता है। वैसे तो हर दिन लोग बाबा की समाधि पर आकर लंगोट अर्पण करते हैं।
मगर आषाढ़ पूर्णिमा से 7 दिनों का यहां विशेष मेला का आयोजन किया जाता है। दूरदराज से लोग यहां आकर लंगोट अर्पण करते हैं। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि बाबा से हम दुआ करेंगे कि यहां के सभी लोग खुशहाल रहें और भाईचारे के साथ जिए। उन्होंने कहा कि बरसात नहीं होने की वजह से किसानों की हालत बुरी हो गई है, बाबा से दुआ करेंगे की यहां इतनी बारिश करें कि किसानों को बढ़िया पैदावार हो। इस दौरान बीजेपी नेता अभिनाश कुमार ने कहा कि बाबा से दुआ करेंगे कि जिले के लोग अमन-चैन और खुशहाल के साथ अपनी जिंदगी काटे। उन्होंने बाबा से दुआ की कि जल्द बारिश हो और चारों तरफ से खेत हरा भरा हो जाए।