
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर ऑटो एवं बोलेरो की टक्कर में ऑटो सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है .घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पूरे तरह से जाम हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीन घायल की स्थिति को नाजुक दिखाते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है .रात 2:00 बजे के करीब ऑटो चालक पटना से सवारी लेकर हाजीपुर आ रहा था, इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 5 के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो में जबरदस्त ठोकर मार दी ठोकर लगने से ऑटो में सवार 10 लोग घायल हो गए.